World Craft City : श्रीनगर के सर पर सजा एक और ताज, वर्ल्ड क्राफ्ट सिटी का मिला दर्जा !

Srinagar World Craft City Award : श्रीनगर के सर पर एक और ताज सज गया है. टूरिस्ट डेस्टिनेशन के साथ-साथ श्रीनगर, अब से वर्ल्ड क्राफ्ट सिटी के तौर पर भी जाना जाएगा. दरअसल, वर्ल्ड क्राफ्ट काउंसिल ने श्रीनगर को वर्ल्ड क्राफ्ट सिटी का दर्जा दिया है.

World Craft City : श्रीनगर के सर पर सजा एक और ताज, वर्ल्ड क्राफ्ट सिटी का मिला दर्जा !
Stop

Jammu and Kashmir : श्रीनगर के सर पर एक और ताज सज गया है. टूरिस्ट डेस्टिनेशन के साथ-साथ श्रीनगर, अब से वर्ल्ड क्राफ्ट सिटी के तौर पर भी जाना जाएगा. दरअसल, वर्ल्ड क्राफ्ट काउंसिल ने श्रीनगर को वर्ल्ड क्राफ्ट सिटी का दर्जा दिया है.

वर्ल्ड क्राफ्ट काउंसिल का ये अवार्ड श्रीनगर की ऐतिहासिक विरासत और यहां के कारीगरों की गैरमामूली फनकाराना सलाहियतों का एतराफ है. एलजी मनोज सिन्हा ने इस अवार्ड के मिलने पर, खुशी जाहिर करते हुए कहा कि हमारे कारीगरों ने  अपनी मेहनत और टैलेंट से वर्ल्ड लेवल पर अपनी पहचान बनाई है और इस अवार्ड के बाद उन्हें इसका ठोस लाभ मिलेगा. माना जा रहा है कि इस अवार्ड के बाद यहां का हैंडीक्राफ्ट और हैंडलूम के साथ ही, टूरिज्म सेक्टर भी काफी तरक्की करेगा. 

आपको बता दें कि कश्मीर का पश्मीना, क़ालीन, पेपरमाशी और लकड़ी की नक्काशी का फन विश्व स्तर पर काफी मशहूर है. गौरतलब है कि इससे पहले 2021 में UNESCO ने श्रीनगर को Creative City for Crafts के तौर पर मान्यता दी थी. वहीं, इस अवार्ड के मिलने से शहर में हैंडीक्राफ्ट और हैंडलूम से जुड़े सभी लोग काफी खुश हैं. 

Latest news

Powered by Tomorrow.io