Mister Bhaderwah : पावर लिफ्टर मेहरान गनई ने जीती मिस्टर भद्रवाह की ट्रॉफी !

Power Lifting & Body Building Championship : अलग-अलग वेट कैटेगरी (weight category) में 37 नौजवानों ने हिस्सा लिया था. जिसमें, मेहरान गनई ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए ओवरऑल चैंपियनशिप अपने नाम की है.

Mister Bhaderwah : पावर लिफ्टर मेहरान गनई ने जीती मिस्टर भद्रवाह की ट्रॉफी !
Stop

Jammu and Kashmir : डोडा जिले के भदरवा में आयोजित पावर लिफ्टिंग एंड बॉडी बिल्डिंग में मेहरान गनई को मिस्टर भदरवा डिक्लियर किया गया. 

गौरतलब है कि अलग-अलग वेट कैटेगरी (weight category) में 37 नौजवानों ने हिस्सा लिया था. जिसमें, मेहरान गनई ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए ओवरऑल चैंपियनशिप अपने नाम की. 

बता दें कि इस चैम्पियनशिप का आयोजन 'फिट इंडिया मूवमेंट' के तहत किया गया था. जिसका मकसद नौजवानों को नशे और गैरजरूरी तौर पर मोबाइल से चिपके रहने की लत से दूर रखा जा सके. साथ ही, उन्हें हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाने की तरगीब मिले. 

वहीं, DDC चेयरमैन धनंतर सिंह कोतवाल और भदरवा के SP ने खिलाड़ियों में इनाम देकर सम्मानित किया. 

Latest news

Powered by Tomorrow.io