Millet Festival : आर्मी ने मिलेट फेस्टिवल का आयोजन कर लोगों से की स्वस्थ खानपान की अपील !

Indian Army : मिलेट प्रोग्राम के दौरान जवानों ने लोगों को सेहतमंद खान-पान को अपनाने पर ज़ोर दिया. फेस्टिवल के दौरान, अलग-अलग स्टॉल्स पर मिलेट के बनी अलग अलग चीज़ें लगाई गईं थीं.

Millet Festival : आर्मी ने मिलेट फेस्टिवल का आयोजन कर लोगों से की स्वस्थ खानपान की अपील !
Stop

Jammu and Kashmir : श्रीनगर के बेमिना में आर्मी की 10 बटालियन SSB की ओर से Millet Festival का आयोजन किया जा रहा है. इस मिलेट फेस्टिवल के ज़रिए लोगों को मिलेट के फायदों के बारे में जागरूक किया गया. 

आपको बता दें कि मिलेट प्रोग्राम के दौरान जवानों ने लोगों को सेहतमंद खान-पान को अपनाने पर ज़ोर दिया. फेस्टिवल के दौरान, अलग-अलग स्टॉल्स पर मिलेट के बनी अलग अलग चीज़ें लगाई गईं थीं. 

इसके अलावा, फेस्टिवल में मुफ्त मेडिकल कैम्प और बच्चों के लिए गेम ज़ोन का भी इंतेज़ाम किया गया था. स्थानीय टूरिस्ट्स को लेकर, फेस्टिवल के दौरान कल्चरल प्रोग्राम भी पेश किए. इस फेस्टिवल के आयोजन का मक़सद लोगों को सेहतमंद ज़िन्दगी के प्रति जागरूक करना है.  

वहीं, आर्मी द्वारा आयोजित इस फेस्टिवल में Handicrafts and Handloom डिपार्टमेंट के डायरेक्टर Mehboob Ahmad Shah के अलावा, सेना के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे...  

Latest news

Powered by Tomorrow.io