Mann Ki Baat : 'मन की बात' में ज़िक़्र किए जाने वाले अब्दुल रशीद से मिलने पहुंचे डायरेक्टर...

Local Farmer Get Recognition : PM ने 'मन की बात' में किसान का किया ज़िक़्र, बोले- लोकल प्रोडक्ट ग्लोबल होने पर गर्व. एग्रीकल्चर डायरेक्टर कश्मीर ने किया पुलवामा का दौरा. अब्दुल रशीद से मिलने पहुंचे डायरेक्टर. ऑर्गेनिक फार्मिंग करते हैं अब्दुल रशीद. उनकी उगाई 'स्नो मटर' की यूरोप में बढ़ रही डिमांड.

Mann Ki Baat : 'मन की बात' में ज़िक़्र किए जाने वाले अब्दुल रशीद से मिलने पहुंचे डायरेक्टर...
Stop

Jammu and Kashmir : कल पीएम मोदी ने अपने महाना प्रोग्राम (Monthly Program) 'मन की बात' के दौरान पुलवामा में ऑर्गेनिक फार्मिंग करने वाले एक किसान अब्दुल रशीद का ज़िक्र किया. प्रधानमंत्री ने कहा कि लोकल प्रोडक्ट के ग्लोबल होने पर गर्व है. 

वहीं, आज कश्मीर एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट के डायरेक्टर चौधरी मोहम्मद इक़बाल अब्दुल रशीद के घर पहुंचे. डायरेक्टर ने कहा कि ये पूरे ज़िले के लिए फख्र की बात है कि उनके किसानों की पैदा की गई सब्ज़ियां यूरोप के मार्केट में डिमांड पर हैं. 


आपको बता दें कि अब्दुल रशीद ने नई किस्म के मटर, स्नो मटर (snow pea) की पैदावार शुरू की थी. जिसकी क्वालिटी को देखते हुए अब इस मटर की यूरोपियन मार्केट में काफी डिमांड है. इसी पर कल पीएम मोदी ने अपने प्रोग्राम मन की बात में पुलवामा के अब्दुल रशीद को मुबारकबाद दी थी...
 

Latest news

Powered by Tomorrow.io