Reasi Temple Case : कौन कर रहा है रियासी का माहौल ख़राब ? किसने की धार्मिक स्थलों पर तोड़फोड़ ?

Reasi Temple Demolition : हमले को लेकर सनातन धर्म की तरफ से सोमवार को रियासी और आसपास के सभी इलाकों में बंद का एलान किया गया है. शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरे इलाके में पुलिस और सिक्योरिटी फोर्स के जवान तैनात हैं. इस मामले में पुलिस ने 12 संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार भी किया है.

Reasi Temple Case : कौन कर रहा है रियासी का माहौल ख़राब ? किसने की धार्मिक स्थलों पर तोड़फोड़ ?
Stop

Jammu and Kashmir : पहले दहशतगर्दाना हमले, फिर श्रद्धालुओं की गाड़ी को निशाना बनाना और अब धार्मिक स्थलों पर तोड़ फोड़. बीते शनिवार को रियासी जिले के धर्माडी इलाके के थुरू गांव में मौजूज एक मंदिर को निशाना बनाया गया और उसमें तोड़ फोड़ की गई. 

हमले को लेकर सनातन धर्म की तरफ से सोमवार को रियासी और आसपास के सभी इलाकों में बंद का एलान किया गया है. शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरे इलाके में पुलिस और सिक्योरिटी फोर्स के जवान तैनात हैं. इस मामले में पुलिस ने 12 संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार भी किया है. 

वहीं, जिला इंतेजामिया ने इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए जिले के सभी मंदिरों का रिकॉर्ड रखने और उनमें CCTV लगाने की बात कही है. जम्मू रीजन की हालिया घटनाएं बता रही हैं कि कोई है जो जम्मू में फिरकावाराना कशीदगी का माहौल खराब करने की साजिश कर रहा है. पुलिस, सिक्योरिटी फोर्स और खुफिया एजेंसिया इसकी जांच कर रही है. 

ऐसा माना जा रहा है कि इन दहशतगर्दाना हमलों के तार भी सरहद पार से जुड़े हैं. इनकी शह पर ही रियासी और चिनाब रीजन में दहशतगर्दाना हमले हो रहे हैं...

Latest news

Powered by Tomorrow.io