Shopian Robbery : शोपयां के बाजार इलाके में चोरी के बाद दहशत का माहौल !

Robbery in Shopian Market : बीती रात चोरों ने एक मस्जिद और एक धर्मिक स्थल को अपना निशाना बनाया. चोरों ने इन जगहों से कई कीमती समान में अपना हाथ साफ कर डाला. इस दौरान चोरों ने तोड़फोड़ भी की.

Shopian Robbery : शोपयां के बाजार इलाके में चोरी के बाद दहशत का माहौल !
Stop

Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर में शोपियां के बाजार इलाके में चोरों ने कई स्थानों को अपना निशाना बनाया है. जिसके बाद, इलाके के लोगों में डर का महौल बना हुआ है.  

दरअसल, बीती रात चोरों ने एक मस्जिद और एक धर्मिक स्थल को अपना निशाना बनाया. चोरों ने इन जगहों से कई कीमती समान में अपना हाथ साफ कर डाला. इस दौरान चोरों ने तोड़फोड़ भी की. 

वहीं, मामले की जानकारी देते हुए एक दुकानदार ने बताया कि आज सुबह जब वो दुकान खोलने गया तो उसने देखा कि उसकी दुकान का शटर और ताले टूटे हुए हैं. मामले को लेकर स्थानीय पुलिस थाने में शिकयत दर्ज की गई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
 

Latest news

Powered by Tomorrow.io