Terrorist Arrested : सुरक्षाबलों की ज्वाइंट टीम ने हांदवाड़ा में दबोचा हिजबुल का आतंकी !

Hizbul Mujahideen Terrorist : हिजबुल मुजाहिदीन के इस आतंकी को इलाके में टारगेट किलिंग का काम सौंपा गया था. बता दें कि हंदवाड़ा में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए, हंदवाड़ा के SSP दाऊद अयूब ने कहा कि, एक स्पेशल इनपुट पर कार्रवाई करते हुए, सेना की 30RR और हंदवाड़ा पुलिस सहित सुरक्षा बलों की एक जवाइंट टीम ने एक ऑपरेशन शुरू किया.

Terrorist Arrested : सुरक्षाबलों की ज्वाइंट टीम ने हांदवाड़ा में दबोचा हिजबुल का आतंकी !
Stop

Jammu and Kashmir : सुरक्षा बलों की एक जवाइंट टीम ने सोमवार को हंदवाड़ा के ककरीह गांव से हिजबुल मुजाहिदीन (HM) का एक आतंकवादी गिरफ्तार किया है.

सूत्रों के मुताबिक, हिजबुल मुजाहिदीन के इस आतंकी को इलाके में टारगेट किलिंग का काम सौंपा गया था. बता दें कि हंदवाड़ा में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए, हंदवाड़ा के SSP दाऊद अयूब ने कहा कि, एक स्पेशल इनपुट पर कार्रवाई करते हुए, सेना की 30RR और हंदवाड़ा पुलिस सहित सुरक्षा बलों की एक जवाइंट टीम ने एक ऑपरेशन शुरू किया. जिसमें, एक आतंकवादी को गिरफ्तार कर लिया गया. 

गौरतलब है कि आतंकवादी की पहचान जाकिर हामिद मीर के रूप में हुई है. SSP दाऊद आगे बताते हैं कि आतंकवादी को इलाके में टारगेट किलिंग करने का काम सौंपा गया था और वह पाकिस्तान स्थित हैंडलर जहूर अहमद मीर के संपर्क में था. जो उसे इन हत्याओं को लेकर ऑर्डर देता था. 

 

 

अधिकारी के मुताबिक, आतंकी के कब्जे से एक चीनी पिस्तौल और एक हथगोला भी बरामद किया गया है. पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है. आरोपी के खिलाफ FIR संख्या 124/2024 के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है...

Latest news

Powered by Tomorrow.io