Youth Festival : यूथ फेस्टिवल के दौरान NIFT के छात्रों से मिले एलजी सिन्हा...

LG Manoj Sinha : एलजी मनोज सिन्हा ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि National Institute of Fashion Technology जम्मू कश्मीर की कामयाबी का एक ज़िंदा मिसाल है.

Youth Festival : यूथ फेस्टिवल के दौरान NIFT के छात्रों से मिले एलजी सिन्हा...
Stop

Jammu and Kashmir : बडगाम ज़िले में एलजी मनोज सिन्हा की जानिब से National Institute Of Fashion Technology में दो दिवसीय यूथ फेस्टिवल का आयोजन किया गया. 

उद्घाटन समारोह के दौरान एलजी सिन्हा के साथ commissioner secretary industries, डिप्टी कमिश्नर सहित ज़िले के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे. साथ ही अलग अलग स्कूल के स्टूडेंट को प्रोग्राम में हिस्सा लेने के लिए इन्वाइट किया गया. 

आपको बता दें कि यूथ फेस्टिवल का मकसद स्थानीय स्कूल के छात्रों को एक अच्छा प्लेटफॉर्म मुहैया करना है. वहीं इस मौक़े पर एलजी मनोज सिन्हा ने प्रोग्राम में मौजूद लोगों को संबोधित किया. अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि National Institute of Fashion Technology जम्मू कश्मीर की कामयाबी का एक ज़िंदा मिसाल है. 

एलजी सिन्हा ने कहा कि निफ्ट के टीचर्स को स्टूडेंट्स को इस तरह से तैयार करना चाहिए कि वे वर्ल्ड लेवल पर देश का प्रतिनिधित्व कर सकें...
 

Latest news

Powered by Tomorrow.io