Election Training : चुनाव आयोग ने डोडा के चुनावी दल को Postal Ballots की दी ट्रेनिंग...

Lok Sabha Elections : चुनावी दल के लिए ट्रेनिंग प्रोग्राम. Postal Ballots के बारे में दी गई जानकारी. जिला इलेक्शन ऑफिसर और एसएसपी भी रहे मौजूद.

Election Training : चुनाव आयोग ने डोडा के चुनावी दल को Postal Ballots की दी ट्रेनिंग...
Stop

Jammu and Kashmir : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चुनावी ड्यूटी में लगे चुनावी दल के लिए ट्रेनिंग प्रोग्राम का सिलसिला भी जारी है . इस हवाले से बडगाम में असिस्टेंट रिटर्निंग ऑफिसर और नोडल ऑफिसर्स को  postal ballots और चुनाव प्रक्रिया से जुड़ी दूसरी चीजों की ट्रेनिंग दी गई. 

कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित, इस ट्रेनिंग प्रोग्राम के दौरान जिला इलेक्शन ऑफिसर अक्षय लाबरू और SSP ताहिर गिलानी भी मौजूद रहे. इस मौके पर जिला इलेक्शन ऑफिसर ने बताया कि जिले में मुकीम बाहरी वोटर्स अपने हके रायदही का इस्तेमाल कर सकें, इसके लिए इलेक्शन कमीशन की हिदायत के मुताबिक सभी जरूरी इंतज़ामात किए गए हैं.. 

बता दें कि परिसीमन के बाद बडगाम को बारामूला लोकसभा हल्के में शामिल कर लिया गया है. इस सीट पर पाचंव मरहले यानी 20 मई को वोट डाले जाएंगे...

Latest news

Powered by Tomorrow.io