Neelnag Lake : बडगाम की ऑफ बीट टूरिस्ट डेस्टिनेशन नीलनाग लेक इंतेज़ामिया की अनदेखी का शिकार !

Jammu-Kashmir Tourism : बडगाम की नीलनाग लेक अनदेखी की शिकार. ज़िला इंतेज़ामिया नहीं दे रहा ध्यान. हर साल आते हैं हज़ारों ट्रेकर्स. स्थानीय लोगों की इंतेज़ामिया से अपील. इलाके के लोगों की मांग- लेक पर दिया जाए ध्यान.

Neelnag Lake : बडगाम की ऑफ बीट टूरिस्ट डेस्टिनेशन नीलनाग लेक इंतेज़ामिया की अनदेखी का शिकार !
Stop

Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर में आज भी कई ऐसी जगहें हैं जो प्रशासन की अनदेखी के शिकार हैं. ऐसा ही एक टूरिस्ट डेस्टिनेशन है बडगाम की नीलनाग लेक. बीते काफी लंबे वक्त से प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है . 

आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर का बडगाम, टूरिज़्म के क्षेत्र में दुनियाभर में मशहूर हैं . तोसामैदान की वादियों से लेकर दूधपथरी के साफ पानी और युसमर्ग की फ्रोज़न लेक तक घाटी का हर एक डेस्टिनेश इंतेज़ामिया की तवज्जो का इंतेज़ार कर रहे हैं. 

गौरतलब है कि नीलनाग लेक, बडगाम के ऊपकी इलाक़े चडूरा में मौजूद हैं. जहां, हर साल हज़ारों की तादाद में ट्रेकर्स आते हैं . वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि नीलनाग लेक पर प्रशासन की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है . उनके मुताबिक, झील पर इंतेजामिया के ध्यान ने देने से इलाके के कारोबार पर भी असर पड़ रहा है . 

नीलनाग लेक के आसपास बड़े-बड़े चीड़ के पेड़ हैं, जो इसकी ख़ूबसूरती में चार चांद लगाते हैं . हालांकि, यहां आने वाले टूरिस्ट्स की तादाद में कमी आई है. जिसके चलते स्थानीय लोगों में प्रशासन के खिलाफ नाराज़गी है . 

ऐसे में, स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर प्रशासन द्वारा झील पर ध्यान दिया जाए तो ये जम्मू कश्मीर के मशहूर टूरिस्ट डेस्टिनेशन की लिस्ट में शुमार हो सकती है...
 

Latest news

Powered by Tomorrow.io