Breaking News : महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट कर स्वीकार की हार !

Mehbooba Mufti : कश्मीर डिवीजन की अनंतनाग-राजौरी सीट पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के मियां अल्ताफ अहमद 514602 वोटों के साथ सबसे आगे हैं. मियां अल्ताफ ने महबूबा मुफ्ती को 278617 से पीछे कर दिया है. जिसके बाद, पूर्व मुख्य मंत्री और लोकसभा उम्मीदवार महबूबा ने अपनी हार मान ली है. वहीं, उन्होंने ट्वीट कर मियां अल्ताफ अहमद को जीत की बधाई दी है.

Breaking News : महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट कर स्वीकार की हार !
Stop

Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर की अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने वाली महबूबा मुफ्ती ने अपनी हार स्वीकार कर ली है. दरअसल, PDP अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती 234548 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर हैं. 

आपको बता दें कि कश्मीर डिवीजन की अनंतनाग-राजौरी सीट पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के मियां अल्ताफ अहमद 514602 वोटों के साथ सबसे आगे हैं. मियां अल्ताफ ने महबूबा मुफ्ती को 278617 से पीछे कर दिया है. जिसके बाद, पूर्व मुख्य मंत्री और लोकसभा उम्मीदवार महबूबा ने अपनी हार मान ली है. वहीं, उन्होंने ट्वीट कर मियां अल्ताफ अहमद को जीत की बधाई दी है.

गौरतलब है कि महबूबा मुफ्ती ने सोशल मीडिया 'X' पर ट्वीट किया है. महबूबा मुफ्ती लिखती हैं, " जनता के फैसले का सम्मान करते हुए मैं अपने पीडीपी कार्यकर्ताओं और नेताओं को उनकी कड़ी मेहनत और तमाम मुश्किलों के बावजूद समर्थन के लिए धन्यवाद देती हूं. मुझे वोट देने वाले लोगों के प्रति मेरी हार्दिक कृतज्ञता. हार-जीत खेल का हिस्सा है और यह हमें हमारे रास्ते से नहीं हटा सकता. मियां साहब को उनकी जीत के लिए बधाई."

हालांकि, अभी तक चुनाव के आखिरी नतीजे जारी नहीं किए गए हैं... 
 

Latest news

Powered by Tomorrow.io