Mehbooba Mufti Protest : वोटिंग के बीच धरने पर बैठीं महबूबा मुफ्ती, बोली- PDP एजेंटों को बंद किया गया !

Lok Sabha Election : पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती धरने पर बैठकर, एलजी इंतेज़ामिया पर लगाया इल्ज़ाम. बोलीं- 'पीडीपी के लोगों को वोटिंग से रोका जा रहा'. महबूबा के आरोपों पर पुलिस ने दिया जवाब.

Mehbooba Mufti Protest : वोटिंग के बीच धरने पर बैठीं महबूबा मुफ्ती, बोली- PDP एजेंटों को बंद किया गया !
Stop

Jammu and Kashmir : लोकसभा मतदान के बीच PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने शनिवार को अनंतनाग के बिजबेहरा पुलिस स्टेशन के बाहर धरना दिया. महबूबा मुफ्ती और पार्टी कार्यकर्ताओं ने सड़क जाम कर धरना दिया.  

उन्होंने LG इंतेज़ामिया पर इल्ज़ाम लगाया है कि PDP पोलिंग एजेंटों को निशाना बनाया जा रहा है और गिरफ्तार किया जा रहा है. 

महबूबा मुफ्ती कहती हैं कि वो मेरे संसद जाने से इतना डरते हैं, तो एलजी साहब को मुझे चुनाव नहीं लड़ने देना चाहिए.

आपको बता दें, महबूबा मुफ्ती के इस धरने के दौरान, श्रीनगर के लोकसभा उम्मीदवार वहीद उर रहमान पर्रा और पार्टी को तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे.  

अनंतनाग पुलिस ने दिया जवाब

 

 

वहीं, महबूबा मुफ्ती के इल्ज़ामात पर अनंतनाग पुलिस ने जवाब दिया है. सोशल मीडिया साइट एक्स पर जारी एक पोस्ट में पुलिस ने कहा, 'एक सियासी दल की ओर से दावा किया गया कि उनके वर्कर्स को हिरासत में लिया गया है. सबसे पहले, हिरासत में बहुत कम लोगों को ही लिया गया है और हिरासत सिर्फ उन लोगों को लिया गया है, जिनका अतीत दागदार रहा है. मतदान के दिन कानून व्यवस्था और सिक्योरिटी के लिए संभावित खतरों के इनपुट पर ही यह कार्रवाई की गई है. हिरासत में लिए गए अधिकतर OGW हैं और घाटी में शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए उन्हें एहतियात के तौर में लिया जाता है...
 

Latest news

Powered by Tomorrow.io