Lok Sabha Elections : अनंतनाग राजौरी सीट पर कल होगी वोटिंग, पोलिंग को लेकर तैयारी पूरी...

Polling Parties Sent : पुंछ ज़िले के तीन असेंबली सेंगमेंट में कुल 474 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. जिनमें, पुंछ हवेली में 190, सुरनकोट में 151 और मेंढर में 133 पोलिंग बूथ हैं. इन पोलिंग बूथ पर जिले के 3,47,140 वोटर्स शनिवार को अपने-अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.

Lok Sabha Elections : अनंतनाग राजौरी सीट पर कल होगी वोटिंग, पोलिंग को लेकर तैयारी पूरी...
Stop

Jammu and Kashmir : 25 मई को अनंतनाग राजौरी लोकसभा सीट पर होने वाले चुनाव के लिए सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. सभी जिलों से पोलिंग पार्टियां अपने-अपने पोलिंग बूथ के लिए रवाना हो चुकी हैं. गौरतलब है कि शुक्रवार को पुंछ स्थित कृष्ण चन्दर गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज से जिला इलेक्शन ऑफिसर ने पोलिंग टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. 

आपको बता दें कि पुंछ ज़िले के तीन असेंबली सेंगमेंट में कुल 474 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. जिनमें, पुंछ हवेली में 190, सुरनकोट में 151 और मेंढर में 133 पोलिंग बूथ हैं. इन पोलिंग बूथ पर जिले के 3,47,140 वोटर्स शनिवार को अपने-अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. 

पुंछ और राजौरी जिले में 19 बॉर्डर पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं. इसके अलावा, 17 पिंक, हैंडीकैप या दिव्यांग लोगों के लिए 15 , नौजवान पोलिंग टीम के जेर इंतेजाम 8 और 15 ग्रीन पोलिंग सेंटर बनाए गए हैं. 

वहीं, राजौरी से भी पोलिंग पार्टियां अलग अलग विधानसभा हल्कों के लिए रवाना की गई. 23 मई की शाम से ही पूरे लोकसभा हल्के में धारा 144 लागू कर दी गई है, जो पोलिंग खत्म होने तक जारी रहेगी. 

बता दें, अनंतनाग राजौरी हल्के में कुल दो हज़ार से ज्यादा पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं. जिन पर 9 हजार से ज्यादा पोलिंग कर्मी तैनात होंगे. हर पोलिंग स्टेशन पर प्रीसाइडिंग ऑफिसर समेत 4 चुनाव कर्मी तैनात किए जाएंगे. 

Latest news

Powered by Tomorrow.io