Vote From Home : मेंढर सब डिविजन में वोट फ्रॉम होम के लिए निकली पोलिंग पार्टियां !

Lok Sabha Elections : अनंतनाग-राजौरी लोकसभा में अब, घर से वोट डालेंगे बुज़ुर्ग और PWD. पोलिंग स्टाफ घर जाकर लेंगे वोट. अगले 3 दिन तक जारी रहेगा वोट फ्रॉम होम का सिलसिला.

Vote From Home : मेंढर सब डिविजन में वोट फ्रॉम होम के लिए निकली पोलिंग पार्टियां !
Stop

Jammu and Kashmir : अनंतनाग राजौरी लोकसभा सीट पर 25 मई को छठे चरण में वोटिंग होनी है. बता दें कि इस लोकसभा सीट के तहत, पुंछ में 85 साल से ज़्यादा उम्र के बुजुर्गों के साथ-साथ दिव्यांगों के लिए होम वोटिंग का सिलसिला आज से शुरू हो चुका है. 

मेंढर के बॉर्डर इलाक़ों और दूरदराज़ के इलाकों में रहने वाले बुज़ुर्गों और दिव्यांगों के घर-घर जाकर उनके वोट इकट्ठा किए जा रहे हैं. गौरतलब है कि रविवार सुबह इलाके के हायर सेकेंडरी स्कूल से मेंढर के ARO की मौजूदगी में कड़ी सिक्योरिटी के साथ सभी पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया.  

बता दें कि मेंढर की तीन तहसीलों में कुल ऐसे 256 वोटर्स हैं. जिनमें 195 वोटर्स 85 साल की उम्र  से ज़्यादा के हैं और 61 वोटर्स शारीरिक तौर पर मजबूर हैं. 

ग़ौरतलब हो कि ऐसा पहली बार है, जब इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया ने पहली बार वोट-टू होम की सर्विस शुरू की है. जहां पोलिंग पार्टियों को बुजुर्ग और PWD वोटर्स के घरों पर भेजा जाएगा. ताकि उनके घरों पर ही उनके वोट इकट्ठा किए जा सकें.

Latest news

Powered by Tomorrow.io