Breaking News : अनंतनाग-राजौरी लोकसभा में होने वाली वोटिंग पर क्या बोले गुलाम नबी आजाद ?

Lok Sabha Elections : DPAP चीफ गुलाम नबी आजाद ने बुधवार को मीडिया से बात करत हुए कहा कि अब तक हुए मतदान में घाटी का मतदान प्रतिशत उत्साहजनक रहा है और आगे भी रहेगा.

Breaking News : अनंतनाग-राजौरी लोकसभा में होने वाली वोटिंग पर क्या बोले गुलाम नबी आजाद ?
Stop

Jammu and Kashmir : देश में लोकसभा चुनाव जारी है. जम्मू-कश्मीर में चुनाव प्रचार तेज है. ऐसे में, जम्मू कश्मीर के दिग्गज नेता गुलाम नबी आजाद ने एक बड़ी घोषणा की है. 

दरअसल, DPAP चीफ गुलाम नबी आजाद ने बुधवार को मीडिया से बात करत हुए कहा कि अब तक हुए मतदान में घाटी का मतदान प्रतिशत उत्साहजनक रहा है और आगे भी रहेगा. 

इसके अलावा, 25 मई को अनंतनाग-राजौरी लोकसभा में होने वाले मतदान पर भी उन्होंने अपना अनुमान जाहिर करते हुए, मतदाताओ से अपील की है. DPAP चीफ कहते हैं कि साउथ कश्मीर के मतदाता ज्यादा होशियार हैं. वे नॉर्थ कश्मीर के मतदाताओं से सबक सीखेंगे.  

वे कहते हैं कि नॉर्थ कश्मीर के 60 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाला. मैं गुजारिश करता हूं कि साउथ कश्मीर के 70 से 75 फीसदी मतदाता वोट डालें...  

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर की कुल 5 लोकसभा सीटों में से 4 पर मतदान हो चुके हैं. अब तक हुए मतदान में, घाटी का मतदान प्रतिशत काफी शानदार रहा.   

इसके आलवा, लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवे चरण तक देशभर की कुल 428 सीटों पर मतदान पूरे हो गए हैं. अगले दो चरणों में (25 मई और 1 जून तक) सभी सीटों पर मतदान संपन्न हो जाएंगे. वहीं, 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे जारी किए जाएंगे...

Latest news

Powered by Tomorrow.io