LG Manoj Sinha : BRTC बैच की पासिंग आउट परेड में आतंकवाद पर बोले मनोज सिन्हा...

BRTC Passing Out Parade : जम्मू कश्मीर में आतंकवाद को लेकर भारतीय सेना, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और जम्मू कश्मीर पुलिस तथा अन्य सुरक्षा बल जवाबी कार्रवाई कर रहे हैं. साथ ही, घाटी में जांच एजेंसियां भी सतर्क हैं.

LG Manoj Sinha : BRTC बैच की पासिंग आउट परेड में आतंकवाद पर बोले मनोज सिन्हा...
Stop

Jammu and Kashmir : बीते कुछ वक्त में जम्मू कश्मीर में आतंकवादी हमले और आतंकी गतिविधियां बढ़ गई हैं. घाटी में बढ़ रहे इन आतंकी हमलों को लेकर न केवल जम्मू कश्मीर प्रशासन बल्कि केंद्र सरकार भी सतर्क है. 

जम्मू कश्मीर में आतंकवाद को लेकर भारतीय सेना, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और जम्मू कश्मीर पुलिस तथा अन्य सुरक्षा बल जवाबी कार्रवाई कर रहे हैं. साथ ही, घाटी में जांच एजेंसियां भी सतर्क हैं. 

ऐसे में, प्रदेश के उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि जम्मू कश्मीर में आतंकवाद अपनी आख़िरी सांसें ले रहा है, जिससे पाकिस्तान हताश है. हालिया दहशतगर्दाना वारदातें हमारे दुश्मन की हताशा का संकेत हैं. 

आपको बता दें कि एलजी मनोज सिन्हा ने यह बयान रियासी के पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में जम्मू-कश्मीर पुलिस के 16वें BRTC बैच की पासिंग आउट परेड में हिस्सा लेने के दौरान दिया. एलजी सिन्हा ने इस मौक़े पर कहा कि हमारा मक़सद आतंकवाद को पूरी तरह से ख़त्म करना है. हमें आतंकवादियों और उन्हें पनाह देने वाले उनके सहयोगियों का पता लगाना होगा.

 

 


 

Latest news

Powered by Tomorrow.io