Syed Muzaffar Hussain : अक़ीदतो-एहतेराम के साथ मनाया गया सैयद मुज़फ़्फ़र हुसैन का सालाना उर्स !

Annual Urs of Syed Muzaffar Hussain : उर्स में ज़िला इंतेज़ामिया के अफ़सरान समेत सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया और उनके हक में दुआए मगफिरत की. उर्स के पेशनजर मकामी इंतेजामिया की तरह से अकीदतमंदो की सहूलत के लिए सभी तरह के इंतेजामात कराए गए थे.

Syed Muzaffar Hussain : अक़ीदतो-एहतेराम के साथ मनाया गया सैयद मुज़फ़्फ़र हुसैन का सालाना उर्स !
Stop

Jammu and Kashmir : राजौरी के ब्रोही में आज मशहूर सूफी बुजुर्ग सैयद मुज़फ्फर हुसैन उर्फ बाजी साहिब का सालाना उर्स पूरे अकीदत एहतेराम के साथ मनाया गया. 5 रोज़ तक चलने वाले इस उर्स में तिलावत ए कुरान और नात प्रोग्राम का भी आयोजन किया गया. 

बता दें कि उर्स में ज़िला इंतेज़ामिया के अफ़सरान समेत सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया और उनके हक में दुआए मगफिरत की. उर्स के पेशनजर मकामी इंतेजामिया की तरह से अकीदतमंदो की सहूलत के लिए सभी तरह के इंतेजामात कराए गए थे. 

वहीं, उर्स के इख्तेताम पर जम्मू कश्मीर में अमन और उसकी खुशहाली के लिए खुसूसी दुवाएं मांगी...
 

Latest news

Powered by Tomorrow.io