J&K Tourism : जम्मू कश्मीर का सिंथन टॉप बना नया टूरिस्ट हब, पर्यटकों का सिलसिला जारी...

Sinthan Top : बीते दिनों में टूरिस्ट्स के बीच ये जगह तेज़ी से मशहूर हो रही है. ऐसे में, केसर टीवी की टीम ने शनिवार को सिंथन टॉप में बर्फबारी का लुत्फ उठाने पहुंचे पर्यटकों से बात की. यहां पहुंचे टूरिस्ट्स ने इस डेस्टिनेशन के कुदरती नज़ारे की जमकर तारीफ की. उनका कहना है कि यहां की ख़ूबसूरती देख वे हैरान रह गए .

J&K Tourism : जम्मू कश्मीर का सिंथन टॉप बना नया टूरिस्ट हब, पर्यटकों का सिलसिला जारी...
Stop

Jammu and Kashmir : यूं तो कश्मीर आने वाले ज्यादातर टूरिस्ट्स सोनमर्ग, गुलमर्ग और पहलगाम जैसे डेस्टिनेशन पर ही जाना पसंद करते हैं. लेकिन अब कश्मीर के ऑफबीट डेस्टिनेशन में साउथ कश्मीर के दक्शुम सिंथन टॉप की भी गिनती होने लगी है.

दरअसल, बीते दिनों में टूरिस्ट्स के बीच ये जगह तेज़ी से मशहूर हो रही है. ऐसे में, केसर टीवी की टीम ने शनिवार को सिंथन टॉप में बर्फबारी का लुत्फ उठाने पहुंचे पर्यटकों से बात की. यहां पहुंचे टूरिस्ट्स ने इस डेस्टिनेशन के कुदरती नज़ारे की जमकर तारीफ की. उनका कहना है कि यहां की ख़ूबसूरती देख वे हैरान रह गए . 

यहा आने वाले टूरिस्ट्स का मानना है कि अगर बुनियादी सहूलत मुहैया कराई जाएं तो सिंथन टॉप भी सोनमर्ग, गुलमर्ग और पहलगाम की तरह अहम टूरिस्ट सेंटर बन सकता है. 

आपको बता दें कि पीर पंजाल के पहाड़ी सिलसिले में स्थित सिंथन टॉप अनंतनाग और राजौरी को जोड़ने का भी काम करता है. सर्दियों में ये इलाका पूरी तरह बर्फ से ढ़का रहता है...
 

Latest news

Powered by Tomorrow.io