National Conference : चुनाव से पहले वोटर्स को लुभाने में लगे उमर अब्दुल्ला, बनिहाल पहुंचकर की रैली...

Omar Abdullah Rally : लोकसभा चुनाव 2024 से पहले वोटर्स को लुभाने में लगे उम्मीदवार. नेशलन कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने किया बनिहाल दौरा.

National Conference : चुनाव से पहले वोटर्स को लुभाने में लगे उमर अब्दुल्ला, बनिहाल पहुंचकर की रैली...
Stop

Jammu and Kashmir : नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष और श्रीनगर लोकसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार उमर अब्दुल्ला रामबन के दौरे पर हैं . गौरतलब है कि रविवार को उमर अब्दुल्ला ने बनिहाल पहुंचकर, इलाके के लोगों से मुलाक़ात की . 

उमर अब्दुल्ला की अवाम से मुलाकात के दौरान, जम्मू कश्मीर प्रदेश कंग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विकार रसूल वानी भी उनके साथ मौजूद रहे. 

बता दें कि उमर अब्दुल्ला ने बनिहाल के फोहरवागन मेंन्यू कॉन्वेंट स्कूल के पास एक पब्लिक रैली की और लोगों को संबोधित किया. इस मौक़े, उमर अब्दुल्ला ने कहा कि जम्मू कश्मीर में हालात बिलकुल ठीक नहीं है . उन्होंने कहा कि कठुआ से कुपवाड़ा तक लोग बेहद परेशान हैं .

गौरतलब है कि उमर अब्दुल्ला ने अपने जनसंबोधन में गुलाम नबी आजाद और भारतीय जनता पार्टी की भी आलोचना की. उन्होंने कहा कि एक तरफ लोगों को लड़ाने वाली, नफरत फैलाने वाली, आपसी भाईचारे को नुकसान पहुंचाने वाली और तीर्थ यात्रा के नाम पर मस्जिदों को तोड़ने वाली सोच है. और दूसरी तरफ सबको भाईचारे के साथ रखने की सोच है. हमारा मकसद किसी भी प्रकार की धार्मिक नफरत को कम करना और देश को एकजुट करके शांति स्थापित करना है.

उमर अब्दुल्ला ने भारतीय जनता पार्टी पर तंज कसते हुए कहा,  BJP इतनी कमजोर हो गई है कि वह अपने 10 साल पुराने सांसद की मदद के लिए बाहरी उम्मीदवार को चुनाव में उतार रही है. 

इसके अलावा, उन्होंने गुलाम नबी आजाद की पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सोचना जरूरी है कि उन्हें किस मकसद से मैदान में लाया गया है, चाहे कूड़ेदान की बाल्टी हो या कोई और. उन्होंने कहा कि गुलाम नबी आजाद की पार्टी का चिनाब घाटी के अलावा कहीं भी कोई प्रभाव नहीं है.

उमर अब्दुल्ला ने आरोप लगाया कि आज गुलाम नबी आजाद की पार्टी, केवल उधमपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रही है. ताकि वह इंडिया गठबंधन और उसके उम्मीदवार के वोट काट सकें. 
 

 

Latest news

Powered by Tomorrow.io