Water Crisis : सेदोव गांव की जनता झेल रही पानी की किल्लत, पड़ोसी गांव पर निर्भर...

People facing Water Scarcity : इलाके के लोगों का कहना है कि वे पीने के पानी के लिए गांव के पास से गुजरने वाले एक नाले (जलधारा) पर निर्भर हैं. जिसका पानी उनकी सेहत पर बुरा असर डाल सकता है.

Water Crisis : सेदोव गांव की जनता झेल रही पानी की किल्लत, पड़ोसी गांव पर निर्भर...
Stop

Jammu and Kashmir : तकरीबन बीते एक साल से शोपियां जिले के सेदोव (Sedov) गांव के बाशिंदे पीने के पानी के लिए परेशान हैं. इलाके के लोगों ने उनकी परेशानी को नज़रअंदाज करने के लिए जल शक्ति डिपार्टमेंट को जिम्मेदार ठहराया है. 

इलाके के लोगों का कहना है कि वे पीने के पानी के लिए गांव के पास से गुजरने वाले एक नाले (जलधारा) पर निर्भर हैं. जिसका पानी उनकी सेहत पर बुरा असर डाल सकता है. 

इलाके के बाशिंदों की शिकायत है कि उन्होंने अपनी समस्या को लेकर कई बार अधिकारियों से बात-चीत की है. हालांकि, उन्हें अधिकारियों की ओर से पानी की सप्लाई का आश्वासन दिया गया. लेकिन विभाग की ओर से अब तक इसपर कोई भी कदम नहीं उठाया गया है. 

वहीं, गांव की महिलाओं का कहना है कि पानी के लिए इलाके की बच्चियां और महिलाएं रोज़ाना मीलों पैदल चलती हैं. जिसकी वजह से वे पड़ोस के गांव से पानी लाने के लिए मजबूर हैं. 

इसके अलावा, केसर टीवी से बात करते हुए, इलाके के लोगों ने जल शक्ति डिपार्टमेंट से इस मामले पर गौर करने की अपील की है. उन्होंने मांग की है कि गांव तक जल्द से जल्द पानी पहुंचाने की व्यवस्था की जाए . 
 

Latest news

Powered by Tomorrow.io