Lok Sabha Elections 2024: बारामूला लोकसभा सीट पर रिकॉर्ड 59 फीसदी मतदान, रचा इतिहास !

Baramulla Lok Sabha : मुख्य चुनाव अधिकारी पीके पॉल कहते हैं - बारामूला लोकसभा क्षेत्र में मतदान प्रतिशत इतिहास में सबसे अधिक, कहीं कोई हिंसा की खबर नहीं.

Lok Sabha Elections 2024: बारामूला लोकसभा सीट पर रिकॉर्ड 59 फीसदी मतदान, रचा इतिहास !
Stop

Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर की बारामूला लोकसभा में वोटिंग समाप्त हो चुकी है. जिसके बाद, मुख्य निर्वाचन अधिकारी पांडुरंग कोंडबाराव पोल ने गुरुवार को कहा कि बारामूला लोकसभा में रिकॉर्ड 59 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. जोकि बारामूला के इतिहास में सबसे अधिक मतदान फीसद है. 

PK Pole बताते हैं कि आज मतदान के दौरान, पोलिंग बूथ या किसी भी राजनीतिक पार्टी या अन्य कार्यक्रम में किसी प्रकारी की हिंसा नहीं देखी गई. गौरतलब है कि श्रीनगर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए पोल ने बारामूला लोकसभा क्षेत्र की उपलब्धियों पर बात की. 

पोल ने कहा, "बारामूला के लोगों ने आज लोकसभा सीट पर, अब तक के सबसे ज्यादा मतदान प्रतिशत और हिंसा मुक्त चुनाव के साथ इतिहास रचा है."

पोल कहते हैं कि चुनाव आयोग ने बारामूला लोकसभी के मतदान के लिए कुल 2,103 मतदान केंद्र स्थापित किए थे. जिनपर, CCTV कैमरा, सुरक्षा बल, चुनाव कर्मी और अन्य सुविधाओं की व्यवस्था की गई थी. हालांकि, कुछ विधामसभा क्षेत्रों में मतदान की गति धीमी रही. लेकिन मतदान पूर्णत: सफल रहा. 

इसके अलावा, PK पोल जोर देकर कहते हैं,"कहीं भी कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली और चुनाव क्षेत्र में जीरो हिंसा देखी गई."

आपको बता दें कि बारामूला की हंदवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 67.5 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि गुरेज विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम मतदान हुआ. 

वहीं, मुख्य चुनाव अधिकारी पीके पोल ने बारामूला लोकसभा क्षेत्र पर अब तक हुए मतदान प्रतिशत का इतिहास बताते हुए कहा कि :-  2019: 34.57% 2014: 39.13% 2009: 41.84% 2004: 35.65% 1999: 27.79% 1998: 41.94% 1996: 46.65 %. 

Latest news

Powered by Tomorrow.io