Lok Sabha Elections : अनंतनाग-राजौरी में चुनाव टालने की अपील, अल्ताफ बुख़ारी ने क्या कहा ?

J&K Apni Party : अनंतनाग-राजौरी में चुनाव टालने की अपील. कई सियासी पार्टियों ने EC को लिखा ख़त. चुनाव प्रचार न कर पाने को बनाया बुनियाद. अनंतनाग-राजौरी में 7 मई को होने हैं चुनाव.

Lok Sabha Elections : अनंतनाग-राजौरी में चुनाव टालने की अपील, अल्ताफ बुख़ारी ने क्या कहा ?
Stop

Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर अपनी पार्टी के प्रमुख अल्ताफ बुख़ारी ने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है, अनंतनाग-राजौरी सीट के लिए इलेक्शन की डेट को आगे बढ़ाया जाएगा . 

बता दें कि खराब मौसम के चलते, घाटी की अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट पर चुनाव की तारीख को आगे बढ़ाए जाने की आशंका है. ऐसे में, अपनी पार्टी प्रमुख का कहना है कि ऐसे इसलिए किया जा रहा है, ताकि सभी लोगों को अपने वोटिंग राइट का इस्तेमाल करने का मौक़ा मिले . 

गौरतलब है कि अनंतनाग में पब्लिक कन्वेंशन के ख़िताब करने के दौरान,  अल्ताफ बुख़ारी ने कहा कि उनका मुक़ाबला नेशनल कान्फ्रेंस से है. एनसी के अलावा, पीडीपी मैदान में कहीं खड़ी नहीं होती है . 

इसके अलावा उन्होंने लोगों से अपने उम्मीदवार के समर्थन में वोट करने की भी अपील की...
 

Latest news

Powered by Tomorrow.io