Samba Baisakhi Mela : बैसाखी पर हरि मन्दिर में दिखी श्रद्धालुओं की भीड़, लोगों ने उठाया मेले का लुत्फ !

Baisakhi Mela : मंदिर के महंत के मुताबिक, साल 1947 से पहले से ही यहां मेला लगता रहा है. महंत राम चरण दास कहते हैं कि एक समय था, जब जहां गांव गांव से लोग, अपने मनोरंजन के लिए मेले में आते थे. मेले में, सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे. जिन्होंने मंदिर में माथा टेक, सुख समृद्धि की कामना के साथ-साथ मेले का लुत्फ लिया.

Samba Baisakhi Mela : बैसाखी पर हरि मन्दिर में दिखी श्रद्धालुओं की भीड़, लोगों ने उठाया मेले का लुत्फ !
Stop

Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में शनिवार को हरी मंदिर में बैसाखी मेले का आयोजन हुआ. मेले में, सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे. जिन्होंने मंदिर में माथा टेक, सुख समृद्धि की कामना के साथ-साथ मेले का लुत्फ लिया.  

बता दें कि मेले में लोगों के खरीददारी करने के लिए बहुत सी चीजें मौजूद थी. मंदिर के महंत राम चरण दास ने बताया की नमंदर प्राचीन हरी मन्दिर महाराज रनवीर सिंह जी ने बनाया था. उन्होंने बताया यहां लगने वाला बैसाखी मेला काफी पुराना मेला है.   

मंदिर के महंत के मुताबिक, साल 1947 से पहले से ही यहां मेला लगता रहा है. महंत राम चरण दास कहते हैं कि एक समय था, जब जहां गांव गांव से लोग, अपने मनोरंजन के लिए मेले में आते थे.  

वे बताते हैं, साल 1980 तक लोग मंदिर आते थे. मगर 1980 के बाद मेला बंद हो गया था. हालांकि, साल 1990 से एक बार फिर ये बैसाखी मेला अयोजित किया जा रहा है. 

वहीं, महंत ने जिला प्रशासन से मांग की है कि नमंदर हरी मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए बैठने के लिए सुविधाएं की जाए. मेले में पहुंचे लोगों के लिए मंदिर कमेटी द्वारा लंगर की व्यवस्था की है...
 

Latest news

Powered by Tomorrow.io